Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
Diwali 2021, रांची न्यूज (आनंद राम महतो) : झारखंड के रांची जिले के बुंडू स्थित ब्लॉक रोड में आधार महिला शिल्प कला केंद्र में नयी तकनीक से मिट्टी के दीये समेत अन्य कलाकृतियां बनायी जा रही हैं. शिल्पकार मिट्टी के मनमोहक सामान बना रहे हैं. खासकर दिवाली को लेकर बच्चों के लिए विभिन्न तरह के खिलौने और विभिन्न प्रकार के दीये बनाये जा रहे हैं. यहां निर्मित सामग्रियों की मांग न सिर्फ झारखंड में रहती है, बल्कि दूसरों राज्यों में भी रहती है.
आधार महिला शिल्प कला केंद्र में नयी तकनीक से मिट्टी की कई कलाकृतियां बनायी जा रही हैं. इनका प्रयोग दीवारों को सजाने के लिए किया जाता है. विभिन्न तरह की कलाकृतियों में डॉल्स, ज्वेलरी, दीया, गिलास, कुल्हड़, बर्तन के सामान, घड़ा के अलावा विभिन्न तरह के दीये बनाये जाते हैं. आधार महिला स्वावलंबी समिति बुंडू की ओर से रेशमा दत्ता और देवाशीष चटर्जी इसका संचालन कर रहे हैं.
50 महिलाएं व पुरुष शिल्पकार मिट्टी से विभिन्न तरह की आकर्षक सामग्रियां बनाने के लिए नई तकनीक का उपयोग करते हैं. 15 वर्षों से कार्यरत नारायण माली कहते हैं कि यहां की कलाकृतियों की आपूर्ति झारखंड के अलावा दूसरे राज्यों के शहरों में की जाती है. इस कला केंद्र में कार्यरत महिला शिल्पकार रूबी दत्त, रानी खातून, उमा तिवारी, आर्यन खातून आदि महिलाएं गिलास एवं श्रृंगार की विभिन्न सामग्रियों को मिट्टी से आसानी से बना लेती हैं. 10 वर्षों से कार्यरत करणवीर ने बताया कि इस मिट्टी कला केंद्र में बुंडू नगर के अलावा बारूहातू, गोसाईडीह, सत्यारीन आदि गांव के लोग काम कर रहे हैं. लॉकडाउन के समय यहां पर भी कामकाज प्रभावित था. अब धीरे-धीरे यह काम प्रगति की ओर है. दिवाली को लेकर बच्चों के लिए विभिन्न तरह के खिलौने और विभिन्न प्रकार के दीये बनाये जा रहे हैं.
Posted By : Guru Swarup Mishra