Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : कांग्रेस नेता केशव महतो कमलेश व जगदीश साहू ने संयुक्त रूप से कहा कि सांसद धीरज प्रसाद साहू का परिवार देश की आजादी में तन-मन-धन से सक्रिय रूप से भूमिका निभायी थी. स्वतंत्रता संग्राम के कालखंड में डॉ राजेंद्र प्रसाद जैसी महान विभूतियों का लोहरदगा स्थित घर में आना-जाना लगा रहता था. श्री साहू एक प्रतिष्ठित परिवार से आते हैं. इनका पूरा परिवार शुरू से राष्ट्र सेवा में समर्पित रहा है. सामाजिक, शैक्षणिक, धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं. आयकर विभाग ने अभी तक अधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है. लेकिन भाजपा के नेता द्वारा बयानबाजी कर बदनाम किया जा रहा है.
कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उनकी कंपनी का ओड़िशा में प्रतिदिन करोड़ का टर्नओवर है. उसकी कंपनी में दर्जनों पार्टनर हैं. भाजपा नेताओं द्वारा धीरज प्रसाद साहू को राजनीतिक षड़यंत्र के तहत बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. भाजपा नेता उस दिन कहा सोये हुए थे, जब देश के हजारों करोड़ रुपये लेकर नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या भारत से विदेश भाग गये. आयकर के रूटीन काम को भाजपा राजनीतिक रंग दे रही है. आयकर विभाग अपना निष्पक्ष काम कर रहा है और कंपनी अपना हिसाब आयकर विभाग को देगी.