रांची : रुझान बताते हैं कि धनतेरस के शुभ अवसर पर राजधानी रांची के बाजार में जमकर खरीदारी होनेवाली है. लोगों ने अपनी सहूलियत के लिए आभूषणों, दोपहिया व चारपहिया वाहनों, इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान व एसेसिरीज, होम अप्लाइंसेज, कपड़े आदि की एडवांस बुकिंग करा रखी है. कुछ लोग इस शुभ अवसर पर ऐसा सामान खरीदते हैं, जो देखने में यूनिक और महंगे हों. लोगों ने इनकी भी बुकिंग करायी है. इनकी डिलिवरी धनतेरस पर शुभ मुहूर्त में की जायेगी. प्रस्तुत है राजधानी में धनतेरस के लिए बुक किये गये कुछ महंगे वाहनों, उत्पादों और आभूषणों की एक झलक.

30 लाख की ज्वेलरी, 6़ 30 लाख की घड़ी और दो लाख के चश्मे की करायी बुकिंग

बीएमडब्ल्यू की महंगी कारें 1.52 करोड़ की एक्स-7 दो पीस

1.20 करोड़ की एक्स-5 एक पीस 80 लाख रुपये की एक्स-थ्री दो पीस

70 लाख रुपये की थ्री जीएल दो पीस

58 लाख रुपये की एक्स-1 चार पीस

52 लाख रुपये की टू सीरीज दो पीस

बीएमडब्ल्यू की महंगी बाइक

Also Read: झारखंड: धनतेरस पर आज होगी धनवर्षा, बाजारों की बढ़ी रौनक, कितने करोड़ का होगा कारोबार?
सबसे महंगी ज्वेलरी

30 लाख रुपये का सोने का गोल्ड सेट तनिष्क से

26 लाख रुपये का गोल्ड जड़ाउ सेट तनिष्क से.

25 लाख रुपये के हीरे के गले के सेट तनिष्क से

सबसे महंगी एसेसरीज

6.30 लाख रुपये की सोने की घड़ी जीइएल चर्च कॉम्प्लेक्स स्थित टाइटन वर्ल्ड से.

02 लाख रुपये का सोने से निर्मित चश्मा लालपुर स्थित टाइटन आइ प्लस से.

70 हजार रुपये की लेंस लालपुर स्थित टाइटन आइ प्लस से.

सबसे महंगा कपड़ा

1.25 लाख रुपये का सूट लेंथ सर्कुलर रोड स्थित रेमंड शॉप से.