बादल छंटते ही फिर से बढ़ेगी ठंड, 10 डिग्री से नीचे जा सकता है राजधानी का न्यूनतम तापमान

झारखंड में चार जनवरी तक मौसम साफ रहेगा. मौसम साफ होने से न्यूनतम तापमान गिर सकता है. अभी राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर है. इस कारण कई हिस्सों में बादल हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 12:39 AM
an image

कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक रह सकता है घना कोहरा, मौसम केंद्र ने जारी किया अलर्ट रांची. झारखंड में चार जनवरी तक मौसम साफ रहेगा. मौसम साफ होने से न्यूनतम तापमान गिर सकता है. अभी राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर है. इस कारण कई हिस्सों में बादल हैं. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि अगले कुछ दिनों में राजधानी सहित राज्य के कई हिस्सों से पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो जायेगा. इस कारण न्यूनतम तापमान गिर सकता है. राजधानी का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेसि से नीचे जा सकता है. अधिकतम तापमान भी 25 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है. मौसम केंद्र के अनुसार, राज्य के कई जिलों में अगले कुछ दिनों तक सुबह और शाम के बाद घना कोहरा हो सकता है. इसको लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. रविवार को कुछ स्थानों पर पिछले 24 घंटे में छिटपुट बारिश भी हुई है. लातेहार में नौ मिमी के आसपास बारिश हुई. गढ़वा व डालटनगंज में भी बारिश हुई. पश्चिमी विक्षोभ के कारण न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक चल रहा है. राजधानी का न्यूनतम तापमान रविवार को 15.5 डिग्री सेसि रिकाॅर्ड किया गया. यह सामान्य से करीब सात डिग्री सेसि अधिक है. यही स्थिति डालटनगंज और जमशेदपुर की रही. वहां भी न्यूनतम तापमान सामान्य से सात डिग्री सेसि ऊपर रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version