रांची : केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड (सीयूजे) के कुलपति प्रो के बी दास ने रविवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर विश्वविद्यालय परिसर निर्माण में आ रही समस्याओं से रू-ब-रू करवाया. उन्होंने इसे लेकर सीएम को एक ज्ञापन सौंप यूनिवर्सिटी की जमीन को भू- माफियाओं से बचाने का आग्रह किया है. सीएम ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वह संबंधित अधिकारियों को इस मामले पर उचित कार्रवाई करने का निर्देश देंगे.

क्या है पूरा मामला

दरअसल मामला ये है कि केंद्रीय विश्व विद्यालय परिसर का निर्माण चेड़ी गांव में होना है. लेकिन भूमि माफियाओं द्वारा जमीन की अवैध रूप से खरीद-बिक्री की जा रही है. इसके अलावा ग्रामीणों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर समय समय पर विरोध प्रदर्शन होता रहता है. जिससे निर्माण कार्य प्रभावित होता है. विश्व विद्यालय प्रशासन का कहना है कि सोमवार को प्रशासनिक भवन के अंदर कुछ ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया था, जिससे यूनिवर्सिटी का कार्य सही ढंग संचालित नहीं हो पाया. इसे लेकर ही सीयूजे कुलपति ने सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की.

विश्व विद्यालय प्रशासन की क्या है मांग

  1. विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए आवश्यक कुल 139.17 एकड़ रैयती भूमि का अधिग्रहण कर विश्वविद्यालय को हस्तांतरित किया जाए
  2. विश्वविद्यालय को हस्तांतरित भूमि को भू-माफियाओं से बचाया जाए
  3. रिंग रोड से विश्वविद्यालय तक पहुंच पथ का निर्माण कार्य जल्द-से-जल्द पूरा किया जाए ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय दुर्घटना से बचा जा सके.
  4. विश्वविद्यालय के लिए जलापूर्ति की व्यवस्था की जाए.
  5. विश्वविद्यालय के अंतर्गत पुलिस चौकी स्थापित किया जाए ताकि यहां पढ़ाई कर रहे लड़के, लड़कियां सुरक्षित महसूस कर सके.

कौन-कौन रहे मौजूद

सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात के दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति के अलावा सीयूजे के चीफ प्रोक्टर डॉ मयंक रंजन और पीआरओ नरेंद्र कुमार भी मौजूद थे.

Also Read: Hemant Soren Cabinet Expansion: हेमंत सोरेन कैबिनेट का विस्तार 5 दिसंबर को, राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह