रांची: झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. सीयूजे में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 851 सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2023 है. इधर, झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के प्रथम चरण के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया समाप्त हुई. इसमें 773 सीटों में से 600 यानी लगभग 80 प्रतिशत सीटें पहले राउंड की काउंसेलिंग में ही भर गयीं. बची हुई सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया की दूसरी राउंड का रजिस्ट्रेशन 11 अगस्त से 14 अगस्त 2023 तक चलेगा.

ऑनलाइन आवेदन के लिए 12 अगस्त है लास्ट डेट

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) में नामांकन के लिए एनटीए द्वारा आयोजित कॉमन यूनिवर्सिटिस एंट्रेस टेस्ट (सीयूटीएई) पीजी 2023 के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए विभिन्न स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. सीयूजे में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 851 सीटों पर नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 12 अगस्त 2023 है. आपको बता दें कि ऑनलाइन आवेदन 5 अगस्त से लिया जा रहा है.

Also Read: सीयूजे में हिंदी कार्यशाला: BHU के हिंदी अधिकारी डॉ विचित्र सेन गुप्त ने बताया राजभाषा नीति का उद्देश्य

स्नातकोत्तर में उपलब्ध पाठ्यक्रम

स्नातकोत्तर के उपलब्ध पाठ्यक्रमों में एमटेक-एनजी इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर सांइस, नैनोटेक्नोलॉजी, जल संसाधन इंजीनीयरिंग, परिवहन इंजीनियरिंग‍ एमएससी-जीवन विज्ञान, गणित, भौतिकी, पर्यावरण विज्ञान, भूसूचना विज्ञान, सांख्यिकी, एमए हिन्दी, अंग्रेजी, वोकल म्यूजिक, थियेटर, आर्टस, सोशल वर्क, तिब्बती भाषा एवं संस्कृति, एंथ्रोपोलॉजी, मास कम्युनिकेशन, भूगोल, एमकॉम, एमबीए और बीएड शामिल हैं.

Also Read: सीयूजे में स्वास्थ्य पत्रकारिता पर दो दिवसीय कार्यशाला में लिम्फेटिक फाइलेरियासिस के बारे में दी गयी जानकारी

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में इंटीग्रेटेड प्रोग्राम की 80 फीसदी सीटें फुल

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में इंटीग्रेटेड प्रोग्राम के प्रथम चरण के लिए शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया समाप्त हुई. जिसमें 773 सीटों में से 600 यानी लगभग 80 प्रतिशत सीटें पहले राउंड काउंसेलिंग में ही भर गयीं. बीस विभाग में से कम्यूटर साइंस की डिमांड छात्रों के बीच सबसे अधिक रही. जिसका परिणाम है कि इन विषयों की सौ फीसदी सीटें भर चुकी हैं. बची हुई सीटों के लिए नामांकन प्रक्रिया की दूसरी राउंड का रजिस्ट्रेशन 11 अगस्त से 14 अगस्त 2023 तक चलेगा.

Also Read: World Tribal Day: दो दिवसीय झारखंड आदिवासी महोत्सव का लेजर शो के साथ समापन

ये है रजिस्ट्रेशन फीस

इच्छुक छात्र नामांकन प्रक्रिया में सम्मिलित होने के लिए समय पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना सुनिश्चित करें. रजिस्ट्रेशन के लिए सामान्य/ओबीसी/ ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 800 रुपये एएसी/एसटी वर्ग के 400 रुपये तथा महिलाओं एवं दिव्यांग छात्रों के लिए 200 राशि ऑनलाइन जमा करना होगा, जिसकी पूर्ण जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.cu.ac.in पर उपलब्ध है.

Also Read: झारखंड आदिवासी महोत्सव:कला-संस्कृति की बिखरी अद्भुत छटा, सीएम हेमंत सोरेन ने आदिवासियों को लेकर जतायी ये चिंता

इन्हें भी है मौका

वैसे छात्र, जिनका नाम 26 जुलाई को प्रकाशित रजिस्टर कंडीडेट लिस्ट में सम्मिलित था और किन्हीं कारणवश वे नामांकन प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं हो पाए थे, वे भी रिक्त सीटों के विरूद्ध दूसरे राउंड की काउंसिलिंग प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं, जिसके लिए उन्हें विश्वविद्यालय की बेबसाइट www.cu.ac.in पर जारी किए गए गूगल फॉर्म को भरना होगा.

Also Read: विश्व आदिवासी दिवस: देश के पहले आदिवासी विधायक थे दुलू मानकी, जिन्होंने 1921 में चाईबासा से जीता था चुनाव