Ranchi News: राजधानी रांची के ओरमांझी इलाके में पिस्का चौक के पास अज्ञात अपराधियों ने भाजपा नेता चतुर साहू को गोली मार दी. गोली उसके हाथ में लगी है. जिसके बाद आनन-फानन में घायल अवस्था में क्युरेस्टा ग्लोबल एसीएमएस हॉस्पिटल, इरबा में भर्ती कराया गया है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन कर रही है. बताया जा रहा है कि भाजपा नेता के हांथ में गोली फंसी हुई है. फिलहाल, गोली को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. बता दें कि भाजपा नेता चतुर साहू ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष हैं.