Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : सुखदेवनगर थाना की पुलिस ने युवती का फर्जी फेसबुक प्रोफाइल तैयार कर उसे सेक्स वर्कर बता ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये मांगने के आरोप में गिरफ्तार अजय कुमार को गुरुवार को जेल भेज दिया. वह कोकर अयोध्यापुरी रोड नंबर- 09 का रहने वाला है. घटना को लेकर युवती ने सुखदेवनगर थाने में 06 अक्तूबर को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. पुलिस ने आरोपी के पास से फेसबुक प्रोफाइल तैयार के लिए प्रयोग किये गये मोबाइल को बरामद कर लिया है. आरोपी के कारण युवती की शादी भी टूट गयी थी. पुलिस को आरंभिक जांच में जानकारी मिली है कि इससे पूर्व भी आरोपी ने कई पीड़िताओं को ब्लैकमेल किया है.
जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता युवती सुखदेवनगर थाना क्षेत्र की रहने वाली है. आरोपी ने युवती की तस्वीर एडिट कर उसे अश्लील बनाकर फेसबुक में पोस्ट किया था. उसने पोस्ट में युवती को कॉल गर्ल बताया था. साथ ही युवती से संपर्क करने के लिए उसका मोबाइल नंबर भी डाल दिया था. इसके बाद से युवती को कई लोग फोन कर परेशान करने लगे. जब युवती ने आरोपी से संपर्क किया, तब उसने फोटो डिलीट करने के एवज में पांच लाख रुपये मांगे. आरोपी ने युवती को गलत नीयत से अपने पास बुलाने का भी प्रयास किया. जब युवती ने बात मानने से इंकार कर दिया, तब उसकी तस्वी उसके रिश्तेदारों के पास भेज दी गयी. इसके बाद परेशान होकर युवती ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी.पुलिस ने साइबर सेल के सहयोग से जांच कर कार्रवाई की.
इधर, गोड्डा डीसी के फर्जी व्हाट्सऐप से ठगी का प्रयास
गोड्डा के उपायुक्त जिशान कमर के नाम व प्रोफाइल फोटो से फर्जी व्हाट्सऐप आइडी बना कर विभिन्न व्यक्तियों से पैसे मांगने के साइबर फ्रॉड का मामला प्रकाश में आया है. फर्जी व्हाट्सऐप आइडी का नंबर 8087373776 है. श्री कमर ने सभी को सतर्क करते हुए कहा है कि व्हाट्सऐप या किसी अन्य अनधिकृत सोशल मीडिया एकाउंट से पैसे मांगे जाने या अन्य प्रलोभन से संबंधित कॉल या संदेश के झांसे में नहीं आयें.