Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : रातू रोड के लाहकोठी के पास सोमवार रात नौ बजे एक अपराधी ने व्यवसायी गोपाल प्रसाद (42) पर तीन गोलियां चलायीं. एक गोली मिस कर गयी, जबकि दूसरी गोली उनके सीने में और तीसरी गोली पेट में लगी. घायल गोपाल हमलावर से भिड़ गये. उन्होंने उससे पिस्टल छीन ली. फिर उस अपराधी ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. खून से लथपथ गोपाल ने फिर भी हिम्मत नहीं हारी. घबराकर हमलावर भाग निकला. गोपाल ने अपराधी की छीनी हुई पिस्टल स्कूटी की डिक्की में रख ली.
रातू रोड के इंद्रपुरी मुहल्ला के रहनेवाले गोपाल ने अपने दोस्त व पूर्व पार्षद अशोक यादव को फोन कर घटना की जानकारी दी. थोड़ी देर में अशोक यादव व सुनील यादव समेत अन्य घटनास्थल पर पहुंचे और गोपाल को सेवा सदन अस्पताल ले गये. वहां से उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया. उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. इधर सूचना मिलते ही सिटी एसपी राजकुमार मेहता, कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, सुखदेवनगर व बरियातू थाना प्रभारी रिम्स पहुंचे. दवा खरीदने गये थे : गोपाल प्रसाद का बालकृष्णा स्कूल हाइस्कूल के पास टायर व हेलमेट की दुकान है. सोमवार की रात वह लाहकोठी स्थित वी मेडिकल केयर दुकान से दवा खरीदने गये थे.