Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
मुख्य बातें
Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE Updates: रांची : झारखंड में एक ओर कोरोना वायरस के मरीज ठीक होकर घर जा रहे हैं, तो दूसरी ओर नये मरीजों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. झारखंड में कोरोना के कुल 405 केस हो गये हैं. गढ़वा में सबसे ज्यादा 47 कोरोना पॉजिटिव मरीज हो गये हैं. रिम्स से पांच महिलाओं को छुट्टी देने के बाद बुंडू की एक महिला को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. इससे राजधानी रांची में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 13 हो गयी. रांची जिला में कुल 115 कोरोना पॉजिटिव मरीज अब तक मिले हैं, जिसमें 100 ठीक होकर घर जा चुके हैं. 2 कोविड19 के मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गयी. रविवार (24 मई, 2020) को रिम्स के ओटी की असिस्टेंट और अनगड़ा की 4 महलाओं को अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी. इधर, राज्य के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में रूटीन सर्जरी शुरू करने की तैयारी में प्रबंधन जुट गया है. बुधवार (27 मई) को इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है.