मुख्य बातें

Coronavirus Lockdown Jharkhand LIVE: रांची : झारखंड में 16 दिन में कोरोना वायरस से संक्रमण के 29 मामले सामने आने के बाद प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है. पूरे इलाके को आठ जोन में बांटकर सभी इंट्री प्वाइंट को सील कर दिया गया है. दो दिन से लगातार रात में पुलिस हिंदपीढ़ी की गलियों में मार्च पास्ट कर रही है. सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है. माली टोली, मारवाड़ी कॉलेज के रास्ते से लोग धड़ल्ले से निकल रहे थे, उसे भी पूरी तरह सील कर दिया गया है. ज्ञात हो कि झारखंड के 6 जिलों में कोरोना ने अपने पैर पसार लिये हैं. कुल 32 लोग इस जानलेवा विषाणु की चपेट में आ चुके हैं, जिनमें से 25 का संबंध तबलीगी जमात से है. रांची और बोकारो में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है. उधर, सरकार ने जमशेदपुर, रांची और धनबाद के बाद कुछ और जिलों में भी कोरोना की जांच शुरू करने की तैयारी की है. उल्लेखनीय है कि प्रदेश में रांची के अलावा, धनबाद, सिमडेगा, बोकारो, हजारीबाग और कोडरमा में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज मिल चुके हैं.