मुख्य बातें

Coronavirus Lockdown Jharkhand Live : रांची : रिम्‍स में रविवार को एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गयी. मृत‍क हिंदपीढ़ी का रहने वाला था. वह हिंदपीढ़ी में मिली दूसरी कोरोना पॉजिटिव महिला का पति था. उसकी पत्नी तबलीगी जमात में शामिल होकर रांची पहुंची मलयेशियाई युवती के संपर्क में आकर कोरोना से संक्रमित हुई थी. झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण की केंद्र बन चुके हिंदपीढ़ी में स्थिति खतरनाक होने के बावजूद लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. पुलिस को चुनौती दे रहे हैं. इस बीच, 92 लोगों की कोरोना जांच की रिपोर्ट आ गयी है. सुकून की बात यह है कि सारे टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव हैं. यानी कोरोना वायरस से संक्रमित कोई नया मरीज सामने नहीं आया है. हालांकि, अभी भी बहुत सी रिपोर्ट पेंडिंग है. शनिवार (11 अप्रैल, 2020) को 91 नये सैंपल की जांच की गयी, जबकि एक सैंपल की रिपोर्ट में गड़बड़ी के बाद फिर से उसका सैंपल लिया गया था. हजारीबाग के एक व्यक्ति के नमूने में कुछ गड़बड़ी हो गयी थी. झारखंड में अब तक 17 केस सामने आ चुके हैं. इनमें 8 हिंदपीढ़ी, 6 बोकारो, 2 हजारीबाग और 1 कोडरमा के मरीज हैं.