मुख्य बातें

Coronavirus in Jharkhand : राज्य में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन संक्रमण के नये रिकॉर्ड बन रहे हैं. पिछले 24 घंटे में राज्य में एक दिन में कोरोना संक्रमण के 626 नये मामले आये हैं. वहीं, रांची जिले में दूसरी बार कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 के पार पहुंच गयी है. गुरुवार को कोरोना से 3 लोगों की मौत भी हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 626 कोरोना के नये मामलों के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 15,756 पहुंच गयी है. जबकि राज्य में संक्रमण से हुई मौत का आंकड़ा 145 हो गया है. राज्य में एक्टिव केस की संख्या 9,017 है, जबकि 6,594 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. झरंखड मे कोरोना वायरस से जुड़े तमाम अपडेट के लिए जुड़े रहें हमारे साथ…