मुख्य बातें

Coronavirus in Jharkhand LIVE Updates: record coronavirus positive cases recorded in jharkhand प्रवासी श्रमिकों के झारखंड आने के साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. शनिवार को धनबाद से दो नये कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. ये हाल ही में मुंबई से लौटे थे. वहीं, शुक्रवार देर रात रिकॉर्ड 22 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले. इनमें 20 प्रवासी श्रमिक हैं. 22 संक्रमित पाये गये लोगों में 20 गढ़वा जिला के हैं, तो 2 कोडरमा के. इसके साथ ही राज्य में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या 156 हो गयी है. कोडरमा में कोरोना पॉजिटिव मिले दो लोग डोमचांच और जयनगर के धरेडीह पंचायत के रहने वाले हैं. दोनों पुरुष हैं. एक की उम्र 24 साल है, तो दूसरे की 34 साल. डोमचांच के बगरीडीह में पॉजिटिव मिला युवक हाल में निजी वाहन से अपने दो साथी के साथ दिल्ली से लौटा है. इस बीच, झारखंड सरकार ने कई ब्रांड के गुटका पर एक साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया है. उत्पाद में मैग्नीशियम कार्बोनेट मिलने की वजह से इन्हें प्रतिबंधित किया गया है. थोड़ी सी राहत की बात यह है कि 25 कोरोना संक्रमित लोग ठीक होकर अपने घर भी गये.