मुख्य बातें

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : झारखंड में कोरोना वायरस के संक्रमण से 78 साल के बुजुर्ग ने राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में दम तोड़ दिया. शुगर और किडनी के इस मरीज का डायलिसिस चल रहा था. संक्रमण के बाद उसे कोविड19 वार्ड में भर्ती कराया गया था. झारखंड में कोरोना के बढ़ने की रफ्तार काफी धीमी हो गयी है. पिछले 24 घंटे में मात्र 18 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई. वहीं, 55 लोग स्वस्थ होकर अपने घर गये. प्रदेश में कोरोना संक्रमण के अब तक कुल मामले 2219 हो गये हैं, जबकि 1575 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इस तरह राज्य में मात्र 632 एक्टिव केस रह गये हैं. 31 मार्च, 2020 से अब तक 12 लोगों की मौत हुई है. 24 जून, 2020 को भी एक व्यक्ति की मौत हो गयी. सबसे ज्यादा 348 केस सिमडेगा में मिले हैं, तो 344 कोरोना संक्रमित मरीजों के साथ पूर्वी सिंहभूम दूसरे नंबर पर है. रांची में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 200 पहुंच चुकी है. हजारीबाग में 170, कोडरमा में 166, धनबाद में 122, रामगढ़ में 120 और गुमला में 105 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. वैश्विक महामारी कोविड से राज्य में 12 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें सबसे ज्यादा 4 लोगों की मौत रांची में हुई. बोकारो में 2, गिरिडीह में 1, गुमला में 1, हजारीबाग में 2, कोडरमा में 1, सिमडेगा में 1 व्यक्ति की मौत हुई, जिनमें कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हुई थी.