मुख्य बातें

Jharkhand News, Ranchi News, Coronavirus in Jharkhand Update : गुमला के एक बुजुर्ग की कोरोना वायरस के संक्रमण से सोमवार (15 जून, 2020) को राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में मौत हो गयी. 81 साल के इस बुजुर्ग को राज अस्पताल से रिम्स में शिफ्ट किया गया था. उधर, रांची स्थित निजी अस्पताल आलम अस्पताल में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1793 हो गयी है. अब तक 9 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 852 संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है. झारखंड की ताजा खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ…