मुख्य बातें

Coronavirus in Jharkhand LIVE Update: रांची : झारखंड में शनिवार को कोरोना वायरस के दो नये मामले सामने आये. एक रांची के इटकी से और दूसरा गढ़वा जिले से आया है. इसके साथ ही झारखंड में कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 217 हो गयी है. इससे पहले शुक्रवार (15 मई, 2020) को 12 नये कोरोना के मरीज मिले. इनमें चार गढ़वा के, छह हजारीबाग और एक धनबाद का है. गढ़वा में मिले सभी 4 कोरोना संक्रमित व्यक्ति हाल ही में महाराष्ट्र से लौटे हैं. इन्हें सरकारी क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था. चार संक्रमितों में दो मेराल प्रखंड के बाना गांव के रहनेवाले हैं, जबकि एक मझियांव प्रखंड और एक गढ़वा प्रखंड के कोरवाडीह गांव का है. हजारीबाग में मिले तीन संक्रमितों में दो महिलाएं हैं. कटकमसांडी प्रखंड की इन दोनों महिलाओं का प्रसव हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में हुआ है. उसी दौरान उनका सैंपल लिया गया था. दोनों की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है. हजारीबाग में मिला तीसरा व्यक्ति बरकट्ठा प्रखंड का है. 48 वर्षीय यह व्यक्ति पिछले दिनों मुंबई से लौटा है. इसी जिले के विष्णुगढ़ प्रखंड में तीन अन्य संक्रमित मरीज मिले हैं. ये भी मुंबई से ही लौटे हैं. वहीं, धनबाद के कपूरिया का रहनेवाला 31 वर्षीय व्यक्ति 11 मई को ट्रेन से मुंबई से धनबाद आया था. इसे पीएमसीएच के क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था, जहां जांच में वह संक्रमित पाया गया.