Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
Jharkhand Corona Update: देशभर में कोरोना के माामले एक बार फिर बढ़ते नजर आ रहे हैं. देश के कई हिस्सों में कोरोना के नए मामले में वृद्धि हो रही है. कई राज्यों में तो मास्क को फिर से अनिवार्य कर दिया गया है. इस बीच झारखंड में भी कोरोना के नए मामले सामने आ रहे है.
झारखंड में 6 नए मामलों की पुष्टि
झारखंड के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शनिवार रात जारी आंकड़ों के मुकाबिक, 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 6 नए मामलों की पुष्टि हुई. हालाांकि, अच्छी बात यह भी है कि 24 घंटे के अंदर 7 लोग कोरोना से रिकवर भी हुए हैं. जिसके बाद अब राज्य में कोरोना 57 एक्टिव मामले हैं.
कहां हुई है नए मामलो की पुष्टि
झारखंड में 24 घंटे में जिन जिलों में कोरोना के नए मामले की पुष्टि हुई है, उनमें देवघर, कोडरमा और रांची शामिल है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के मुताबिक, देवघर में 3 नए मामले, रांची में 2 और कोडरमा में 1 नया केस मिला है. वहीं रिकवर होने वाले लोगों में देवघर के 4 और हजारीबाग के 3 लोग शामिल हैं.
Also Read: Coronavirus News : इन राज्यों में मास्क जरूरी, कोरोना संक्रमण से और 11 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर दो दिन पहले, विश्व स्वास्थ्य दिवस के दिन केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. इस बैठक में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे. बैठक के बाद उन्होंने कहा कि ‘हमने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से राष्ट्रीय स्तर पर एसओपी जारी करने का अनुरोध किया. हम 10-11 अप्रैल को मॉक ड्रिल करेंगे. राज्य सरकार भी कोविड-19 पर एसओपी जारी करेगी.’