Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : राजधानी रांची के शहरी इलाकों में 105 घाटों पर व्रती भगवान भास्कर को अर्घ देंगे. व्रतियों की सुविधा को देखते हुए नगर निगम ने 35 अस्थायी तालाबों का भी निर्माण किया है. सभी में टैंकरों से पानी भरा गया है. बड़ी संख्या में लोगों ने अपने-अपने घरों में भी अर्घ देने की व्यवस्था की है. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी पुलिस मुख्यालय ने तैयारी पूरी कर ली है.
मुख्यालय के स्तर से राज्य के नौ जिलों में मंगलवार से अतिरिक्त फोर्स उपलब्ध कराये गये हैं. सभी जवानों और अफसरों की तैनाती संबंधित जिलों में 11 नवंबर तक के लिए की गयी है. इससे संबंधित आदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी कर दिया है. आदेश के तहत सभी को अपने चिह्नित इलाकों में विशेष िनगरानी में रखने का दिशा-निर्देश जारी किया गया है.
रांची जिले में छठ पर्व को देखते हुए पुलिस मुख्यालय के स्तर से 40 प्रशिक्षु दारोगा, 400 प्रशिक्षु लाठी बल, आरएपी की एक कंपनी और एक अश्रु गैस दस्ता की अतिरिक्त तैनाती की गयी है, जो किसी भी आपात परिस्थिति में कार्रवाई करने में सक्षम होगी. इसके अलावा जिला बल की भी तैनाती की गयी है. शहर में लगभग एक हजार जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे.
निर्बाध बिजली आपूर्ति की भी व्यवस्था
छठ पर बिजली की किल्लत न हो. इसके लिए इलाके के कनीय अभियंता और सहायक अभियंताओं के साथ ही बिजली कर्मियों को तैनात किया गया है.
-
अभियंता छठ घाट के नजदीक
-
लगे ट्रांसफार्मर पर नजर रखेंगे
-
ट्रांसफार्मर में खराबी आने पर फौरन ट्राली ट्रांसफार्मर को
-
लगाया जायेगा
-
छठ घाट और तालाबों के पास कवर्ड तारों से ही बिजली आपूर्ति की इजाजत
-
शाम छह से रात के 11 बजे तक सबस्टेशनों में रहेंगे अधिकारी
Posted By : Sameer Oraon