केंद्रीय विद्यालय खुलने के आसार बढ़े
वर्ष 2006 में बंद हो गया था डकरा का केंद्रीय विद्यालय
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/08/file_2024-08-04T18-00-50-1024x768.jpeg)
प्रतिनिधि, डकरा : वर्ष 2006 से बंद डकरा केंद्रीय विद्यालय को पुनः चालू करने की दिशा में सांसद सह केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने कार्रवाई शुरू कर दी है. इस बाबत शनिवार को सीसीएल के महाप्रबंधक स्तर के तीन अधिकारियों ने डीसी के साथ केंद्रीय विद्यालय डकरा का दौरा किया. अधिकारियों ने एनके एरिया के औद्योगिक संबंध प्रमुख ज्योति कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ बंद विद्यालय भवन का निरीक्षण किया. सभी ने भवन की स्थिति, आसपास के वातावरण, विद्यालय की आवश्यकता, क्षेत्र को उसकी जरूरत, विद्यालय खोलने के पूर्व की जानेवाली तैयारी, खर्च, बंद होने के कारण आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा की. टीम ने बताया कि इस निरीक्षण का रिपोर्ट केंद्रीय विद्यालय संगठन को भेजा जायेगा. इसके बाद जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर विद्यालय खोलने की दिशा में कार्रवाई की जा सकेगी. इस पहल पर हर वर्ग के लोगों ने सांसद का आभार जताया है. ज्ञात हो कि सांसद ने अपने पहले कार्यकाल में लोकसभा में मामले को गंभीरता से उठाया और केंद्रीय विद्यालय संगठन व सरकार के संबंधित अधिकारियों से लगातार पत्राचार करते रहे. श्री सेठ के मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद कोल इंडिया चेयरमैन पीएम प्रसाद ने भी केंद्रीय विद्यालय संगठन को पत्र लिखकर विद्यालय खोलने की मांग रखी. सीआइएसएफ के अधिकारियों ने गृहमंत्री, शिक्षामंत्री, कोल इंडिया प्रबंधन को लगातार स्कूल खोलने की मांग को लेकर लिखते रहे. सीसीएल के नये सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने भी पिछले दिनों डकरा में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि मैं विद्यालय खुलवाना चाहता हूं और इसके लिए सभी प्रयास किये जायेंगे. कोयलांचल में शिक्षा का स्तर सुधरेगा : डकरा में केंद्रीय विद्यालय चालू था, तब तक प्रत्येक वर्ष कोयलांचल के बच्चों का विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन होना खबर बनता था. लेकिन वर्ष 2000 के बाद वैसी खबरें लगभग बंद हो गयीं. कोयलांचल के लोगों का कहना है कि विद्यालय खुलने के बाद क्षेत्र में शिक्षा का स्तर सुधरेगा. प्रभात खबर का बड़ा योगदान : वर्ष 2000 में जब विद्यालय की स्थिति पटरी से उतरने लगा, तब से ही लगातार समय-समय पर प्रभात खबर मामले को उठाता रहा है. प्रभात खबर में खबर छपते रहने के कारण वर्ष 2010 और 2016 में इस भवन में विद्यालय खोलने के लिए सीसीएल ने अधिसूचना जारी की थी, लेकिन प्रयास असफल रहा. पिछले लोकसभा चुनाव में जब यह चुनावी मुद्दा से हट गया तो 18 मई को एक बार फिर प्रभात खबर में यह खबर गंभीरता से छपी. खबर छपने के बाद सरगर्मी बढ़ी और सांसद ने फिर से प्रयास शुरू किया. जिसका नतीजा है कि अब डकरा में पुनः केंद्रीय विद्यालय खुलने की संभावना बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है