Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
Lok Sabha Chunav 2024: झारखंड के गृह सचिव को बदल दिया गया है. गृह सचिव अरवा राज कमल को चुनाव आयोग के आदेश के बाद इस पद से मुक्त कर दिया गया है. अरवा राजकमल के पास गृह सचिव का अतिरिक्त प्रभार था. उनको इस पद से हटा दिया गया है. झारखंड समेत देश के 6 राज्यों के गृह सचिव बदले गए हैं. इस संबंध में जब झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इसमें क्या नया है. चुनाव आयोग के आदेश से अधिकारी को बदला गया है. यह प्रक्रिया का हिस्सा है. इस विषय पर वह कोई कमेंट नहीं करेंगे. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड के रवि कुमार ने प्रभात खबर (prabhatkhabar.com) से एक्सक्लूसिव बातचीत में ये बातें कहीं. ज्ञात हो कि चुनाव आयोग ने झारखंड के गृह सचिव समेत देश के 6 राज्यों के गृह सचिवों का एक साथ तबादला कर दिया है.