Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
Fire in Bus: ओरमांझी (रांची) रोहित कुमार महतो- रांची से रामगढ़ जा रही एक बस में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरी बस धू-धूकर जलने लगी. हादसा टोल प्लाजा के पास हुआ. हादसे में पूरी बस जलकर खाक हो गई. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची, और आग पर काबू पाया. हादसे में जानमाल कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई.
शॉर्ट सर्किट के कारण लगी आग
रविवार की शाम करीब छह बजे हादसा हुआ. बताया जा रहा है कि रांची से हजारीबाग जा रही बस शिवम बस सर्विस की थी. बस का नंबर JH 22 बी 3663 है. बस में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी. मौके पर पहुंची ओरमांझी पुलिस ने तुरंत दमकल कर्मियों को सूचना दिया.एक घंटे बाद पहुंची दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. मिली जानकारी के अनुसार बस पर अकेला चालक था. ओरमांझी के पुंदाग टोल प्लाजा से पहले महज सौ गज की दूरी पर चालक ने बस खड़ी कर मोबाइल रिचार्ज कराकर जैसे ही बस के पास जा रहा था अचानक बस में आग धधकने लगा. देखते ही देखते आग बेकाबू होकर पूरे बस में फैल गई. पूरी बस जलकर खाक हो गयी.