जून के अंत में इन दो जिलों में शुरू हो जाएगी बीएसएनएल की 4जी सेवा, जानें कंपनी की क्या है योजना
बीएसएनएल की 4 जी सर्विस जून से रांची और खूंटी में शुरू हो जाएगी. साथ ही पुराने टावर को अपग्रेड करने के साथ जरूरत के अनुसार नये टावर भी लगाये जायेंगे.
रांची : बीएसएनएल के उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है. जून के अंतिम सप्ताह से कंपनी रांची और खूंटी में 4जी सेवा शुरू करने की योजना पर काम कर रही है. कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि इस सेवा को शुरू करने के लिए पुराने टावर को अपग्रेड किया जायेगा. साथ ही जरूरत के अनुसार नये टावर भी लगाये जायेंगे. फिलहाल, 4जी सेवा शुरू करने के लिए उपकरणों की टेस्टिंग चल रही है.
कंपनी के महाप्रबंधक यूपी शाह ने बताया कि 4जी सेवा शुरू करने के लिए रांची जिले में 350 पुराने टावरों को अपग्रेड करने और 150 नये टावर लगाने की योजना है. इसके अलावा गुमला, सिमडेगा, खूंटी और लोहरदगा में कुल 200 नये टावर लगेंगे. जबकि, लगभग 200 टावर को अपग्रेड किया जायेगा. फिलहाल गुमला, सिमडेगा और लोहरदगा के शहरी इलाकों में 4जी सेवा शुरू हो गयी है. इसका विस्तार ग्रामीण इलाकों में भी किया जायेगा.
ब्रॉडबैंड सेवा एफटीटीएच पर मिल रहा आकर्षक ऑफर
बीएसएनएल ऑप्टिकल फाइबर आधारित उच्च गति ब्रॉडबैंड की सेवा एफटीटीएच के तहत कई ऑफर दे रहा है. कंपनी के महाप्रबंधक उमेश प्रसाद साह ने कहा कि नये प्लान भारत फाइबर इंट्री के तहत 329 रुपये के मासिक दर पर 20 एमबीपीएस तक की स्पीड 100 जीबी के डाउनलोड तक मिलेगा.
वहीं, फाइबर बेसिक प्लान के तहत 449 रुपये प्रति माह के रेंटल पर 30 एमबीपीएस तक की स्पीड 3300 जीबी के डाउनलोड तक मिलता है. कंपनी ने फ्री सिम सेल ऑफर शुरू किया है. नया मोबाइल कनेक्शन लेने पर सिम नि:शुल्क दिया जा रहा है. ग्राहकों को सिर्फ रीचार्ज का शुल्क देना होगा. 108 रुपये के पहले रीचार्ज पर उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉल, एक जीबी डाटा हर दिन एवं 500 एसएमएस 28 दिनों के लिए फ्री मिलता है.
Posted By: Sameer Oraon