Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
प्रतिनिधि (बरही). बरही के औद्योगिक ग्रोथ सेंटर स्थित पवन पुत्र स्टील फैक्टरी का फर्नेस मंगलवार की सुबह 10.30 बजे फट गया. इस दुर्घटना में फैक्टरी में काम कर रहे सात मजदूर गंभीर रूप से झुलस गये. इसमें जीतेंद्र कुमार की मौत आरोग्यम अस्पताल (हजारीबाग) और शैलेश कुमार की मौत रांची में हो गयी. जबकि पांच झुलसे मजदूराें राजेश कुमार, रामदेव यादव, राजीव कुमार, नागेंद्र यादव, शंकर यादव का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. मृत मजदूर जीतेंद्र बलिया और शैलेश यूपी के रहनेवाले थे.
स्वास्थ्य मंत्री घटनास्थल पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, पूर्व विधायक मनोज यादव, डीडीसी प्रेरणा दीक्षित घटनास्थल पर पहुंचे. सभी ने मामले की जानकारी ली. वहीं फैक्टरी इंस्पेक्टर राहुल कुमार ने बताया कि प्रथमदृष्टया इंडेक्स फर्नेस में विस्फोट के कारण घटना घटी. तकनीकी टीम इसकी जांच कर रही है. जांच के बाद फैक्टरी संचालक पर कार्रवाई की जायेगी.
ऐसे हुई घटना
घायल शंकर यादव ने बताया कि घटना के समय छह-सात मजदूर इंडेक्स फर्नेस में काम कर रहे थे. इसी दौरान फर्नेस का वाटर सप्लाई पाइप जाम हो गया था. कुछ तकनीकी एक्सपर्ट फर्नेस की मरम्मत कर रहे थे. इसी दौरान जोरदार विस्फोट हुआ. इसमें सात मजदूर झुलस गये, जिनमें दो की मौत हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है