ओडिशा के पूर्व राज्यपाल और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक महान पार्टी है. इस पार्टी में कोई भी समर्पित कार्यकर्ता सामान्य कार्यकर्ता से पार्टी के शीर्ष तक पहुंच सकता है. इस पार्टी में सभी को जनता की सेवा करने का अवसर मिलता है, ताकि वह शीर्ष तक पहुंच सके. रघुवर दास ने ओडिशा से विदाई लेने से पहले पत्रकारों के सवालों के जवाब में कहा कि महाप्रभु जगन्नाथ की धरती ओडिशा में साढ़े 14 महीने तक रहने का मौका मिला. यहां के लोगों के बीच जाने का मौका मिला. ओडिशा के लोगों का जो प्यार मुझे मिला, वह मेरे जीवन के अविस्मरणीय क्षण हैं. मेरी प्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना है कि ओडिशा की धरती जब शताब्दी वर्ष मनाए, तब तक यह विकसित राज्य बन जाए.

ओडिशा के राज्यपाल के रूप में जनता का भरपूर प्यार मिला : रघुवर

रघुवर दास से जब यह पूछा गया कि भाजपा में अब उनकी क्या भूमिका होगी, तो झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी भूमिका पार्टी तय करेगी. वह भाजपा के एक सामान्य कार्यकर्ता हैं. पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी, उसका वह निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्यपाल के रूप में उन्हें ओडिशा की जनता का भरपूर प्यार मिला.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

आजाद भारत में लाटसाहब भी जनता का प्रतिनिधि : रघुवर दास

ओडिशा के पूर्व राज्यपाल ने कहा कि राज्यपाल को लाटसाहब कहा जाता है. अंग्रेजों के जमाने में लाटसाहब की पदवी थी. आजाद भारत में राज्यपाल लाटसाहब नहीं होता. वह भी जनता का प्रतिनिधि होता है. जनता के सुख-दुख को सुनना और उनकी समस्याओं का समाधान करना उसकी जिम्मेदारी होती है. इसे मैंने समझा और सभी 30 जिलों में घूमकर लोगों से मिलकर उनकी दिक्कतों के बारे में जानकारी ली. इस दौरान मुझे जनता का भरपूर प्यार मिला.

इसे भी पढ़ें

झारखंड आ रहे हैं रघुवर दास, 27 को लेंगे भाजपा की सदस्यता, मिल सकती है बड़ी जवाबदेही

अटल बिहारी वाजपेयी ने बनाया झारखंड, संताली भाषा को दिलाई संवैधानिक मान्यता

बाबानगरी देवघर का न्यूनतम तापमान लगातार दूसरे दिन सबसे कम, जानें कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम