Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश 13 मार्च को राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र भरेंगे. भाजपा ने बुधवार को दीपक प्रकाश को झारखंड से राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया था.
भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय प्रमुख एवं महामंत्री अरुण सिंह द्वारा जारी सूची के अनुसार, झारखंड से पार्टी ने प्रकाश को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. इससे राज्यसभा में जाने का सपना संजोये पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास को बड़ा झटका लगा है.
राज्य में राज्यसभा की दो सीटों के लिए चुनाव होने हैं. इनमें से एक सीट के लिए झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने अपने अध्यक्ष शिबू सोरेन को प्रत्याशी बनाया है. दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने बुधवार को अपना पर्चा भर दिया.
राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित करने पर दीपक प्रकाश ने कहा कि यह प्रदेश के सभी कार्यकर्ताओं का सम्मान है. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जिसमें एक साधारण कार्यकर्ता भी उच्च पद और दायित्व को प्राप्त कर सकता है.