भाजपा आक्रामक, तैयार हो रहा मीडिया वार रूम

लोकसभा चुनाव में विपक्ष के सवालों का करारा जवाब देने के लिए प्रदेश भाजपा ने आक्रामक रणनीति बनायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 7, 2024 10:45 PM
an image

रांची. लोकसभा चुनाव में विपक्ष के सवालों का करारा जवाब देने के लिए प्रदेश भाजपा ने आक्रामक रणनीति बनायी है. पार्टी की ओर से मारू टावर में मीडिया वार रूम तैयार किया जा रहा है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी इसका जल्द ही उद्घाटन करेंगे. मीडिया सेंटर की कमान पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय आलोक संभालेंगे. भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने लोकसभा चुनाव को लेकर श्री आलोक को बिहार व झारखंड की जिम्मेवारी सौंपी है. मीडिया वार रूम में विपक्षी दलों की रैली और नेताओं के बयान पर पलटवार करने को लेकर पूरी टीम काम करेगी. तथ्यों के साथ विपक्ष के सवालों का जवाब दिया जायेगा. प्रदेश के प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी की पूरी टीम मिल कर काम करेगी. इसके अलावा पार्टी की ओर से आयोजित संगठनात्मक कार्यक्रमों और नेताओं के बयान भी यहीं से जारी किये जायेंगे.

Exit mobile version