Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : बीआइटी मेसरा में एमबीए सत्र 2020-21 में नामांकन के लिए इस बार अॉनलाइन साक्षात्कार लिया जायेगा. जबकि इस बार नामांकन के लिए ग्रुप डिस्कशन नहीं हो सकेगा. कुल 420 सीटों पर नामांकन के लिए साक्षात्कार की यह प्रक्रिया सात मई से आरंभ होगी. विवि के रजिस्ट्रार डॉ एपी कृष्णा व डीन व एडमिशन इंचार्ज डॉ संदीप दत्ता ने बताया कि बीआइटी मेसरा मुख्यालय सहित अॉफ कैंपस में एमबीए की पढाई होती है. साक्षात्कार के लिए 528 चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी गयी है.
साक्षात्कार 13 मई 2020 तक चलेंगे. इसके लिए विद्यार्थियों के नाम, तिथि व समय निर्धारित कर दिये गये हैं. चयन होने के बाद कक्षाएं शुरू होने से पहले विद्यार्थियों के प्रमाण पत्र की जांच की जायेगी. बीआइटी मेसरा मुख्यालय में 120 सीट, लालपुर अॉफ कैंपस में 120 सीट, नोएडा दिल्ली में 60 सीट, जयपुर में 60 सीट अौर पटना अॉफ कैंपस में 60 सीट पर नामांकन लिया जायेगा.
डॉ दत्ता ने बताया कि लॉकडाउन की स्थिति को देखते हुए ही कक्षाएं आरंभ करने पर विचार किया जायेगा. हालांकि यूजीसी व एआइसीटीइ के निर्देश के आलोक में संस्थान कक्षाएं आदि चलाने के लिए तैयारी आरंभ कर दी है. डॉ दत्ता ने कहा कि बीआइटी मेसरा के अॉफ कैंपस पूरे देश में विभिन्न जगहों पर हैं. इसलिए राष्ट्र स्तर पर कोरोना वायरस प्रकोप व लॉकडाउन की स्थिति का आकलन किया जाना है. बीआइटी अब अॉनलाइन क्लास व परीक्षा लेने की तैयारी शुरू कर दी है.