Ranchi news : रांची में बीएच सीरीज का नंबर मिलना शुरू, देश भर में होगा मान्य
बीएच सीरीज में निबंधन कराने पर हर तीन साल पर रोड टैक्स लिया जायेगा. डीटीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि रांची में अब लोग बीएच सीरीज का नंबर ले सकेंगे. इसकी शुरुआत कर दी गयी है.
रांची. रांची के लोग अब बीएच सीरीज का नंबर ले सकेंगे. सॉफ्टवेयर में इसकी सुविधा दे दी गयी है. नयी गाड़ियों में यह नंबर प्लेट मिलेगा. इसका फायदा यह है कि बीएच सीरीज का नंबर देश भर में मान्य होगा. बीएच सीरीज का नंबर वैसे लोगों को मिलेगा, जिन कर्मियों की कंपनी चार या इससे अधिक राज्यों में स्थित है. साथ ही केंद्र सरकार के कर्मियों को मिलेगा. निजी क्षेत्र में कार्यरत कर्मियों को निबंधन के लिए आवेदन के साथ फॉर्म 60 और सरकारी कार्यालयों में कार्यरत कर्मचारी को आधिकारिक पहचान पत्र या सेवा प्रमाण पत्र देना होगा.
नंबर नहीं बदलना होता है
बीएच सीरीज लेने का फायदा यह है कि काम के दौरान स्थानांतरण होने की स्थिति में दूसरे राज्यों में गाड़ी ले जाने पर दोबारा रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी. यही नहीं, नंबर भी नहीं बदलना होगा. केवल रोड टैक्स जमा करके दूसरे राज्यों में भी बीएच सीरीज के नंबर पर ही गाड़ियां चला सकेंगे. बीएच सीरीज में निबंधन कराने पर हर तीन साल पर रोड टैक्स लिया जायेगा. डीटीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि रांची में अब लोग बीएच सीरीज का नंबर ले सकेंगे. इसकी शुरुआत कर दी गयी है.रांची में 88,515 वाहनों पर 59.17 करोड़ बकाया
परिवहन विभाग के आदेश के अनुसार, 180 दिनों के अंदर बकाया टैक्स की राशि भुगतान करने वाले वाहन मालिकों को जुर्माना की राशि में 50 प्रतिशत की छूट दी जानी है. इसकी सुविधा शुरू हो गयी है. ऑनलाइन माध्यम से इसका लाभ मिलेगा. केवल रांची में कुल 88,515 वाहनों पर 59. 17 करोड़ रुपये का बकाया है. इसका लाभ व्यावसायिक वाहनों बस, ट्रक, थ्री व्हीलर, कॉमर्शियल चारपहिया, जेसीबी सहित अन्य वाहनों को मिलेगा. डीटीओ अखिलेश कुमार ने कहा कि टैक्स डिफॉल्टर वाहन मालिकों को मौका दिया जा रहा है. इसके बाद भी बकाया राशि वे जमा नहीं करेंगे, तो कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है