Cricket : हरियाणा, दिल्ली, आंध्र प्रदेश व केरल की आसान जीत
हरियाणा, दिल्ली, आंध्र प्रदेश व केरल की आसान जीत
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/file_2024-12-17T17-27-25-1024x683.jpeg)
बीसीसीआइ अंडर-23 स्टेट ए क्रिकेट
खेल संवाददाता, रांची
जेएससीए की मेजबानी में चल रहे बीसीसीआइ अंडर-23 स्टेट ए क्रिकेट टूर्नामेंट में मंगलवार को आंध्र प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली व केरल ने अपने-अपने मैच जीत लिये. जेएससीए मैदान पर खेले गये मैच में आंध्र प्रदेश ने उत्तराखंड को चार विकेट से हराया. उत्तराखंड ने पहले बैटिंग की और 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाये. अवनीश सुधा ने 8 चौकों की मदद से 50, हितेश ने 10 चौके की मदद से 80, ऑन जानिया ने दो छक्के व एक चौके की मदद से 59 और रवींद्र ने नाबाद 20 रन बनाये. आंध्र प्रदेश की ओर से बी यशवंत ने 32 रन देकर तीन, जबकि केएस राजू तथा व सीवी शिवा ने दो-दो विकेट लिये. जवाब में आंध्र प्रदेश ने 48.1 ओवर में 6 विकेट पर 259 बना कर मैच जीत लिया. आंध्र प्रदेश की ओर एसडीएनवी प्रसाद ने 60, एम हेमंत रेड्डी ने 34, एसपी तेजा ने 63, केएस राजू ने 26 व ई धरमिन ने नाबाद 29 रन बनाये. उत्तराखंड की ओर से रवींद्र और अवनीश ने दो-दो विकेट लिये.हरियाणा ने सौराष्ट्र को 73 रन से पराजित किया
ओवल मैदान पर खेले गये मैच में मैच में हरियाणा ने सौराष्ट्र को 73 रनों से हराया. इस मैच में हरियाणा ने पहले बैटिंग करते हुए 47.2 ओवर में 358 रन बनाये. टीम के लिए अर्श रंगा ने शतकीय पारी खेली. उन्होंने आठ छक्के व 11 चौके की मदद से 128 रन बनाये. सामंत जाखड़ ने 64, सर्वेश ने 48 व विवेक ने 62 रन बनाये. सौराष्ट्र की ओर से एएच जडेजा ने चार व गजर समर ने दो विकेट लिये. जवाब में सौराष्ट्र की टीम 285 रन ही बना सकी. राज वाघेला ने 115 रनों की पारी खेली, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. रक्षित मेहता ने 85 व अनिल पांडे ने 23 रन बनाये. हरियाणा की ओर से अनुज ठकराल ने चार विकेट लिये.केरल ने नगालैंड को, दिल्ली ने मणिपुर को हराया
उषा मार्टिन मैदान पर केरल ने आसानी से नगालैंड को 242 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए केरल ने निर्धारित 50 ओवर में पांच विकेट पर 349 रन बनाये. इसमें रोहन नायर ने 109 रनों की पारी खेली. उमर अबू बकर ने 45 व अभिजीत प्रवीण ने 64 रन बनाये. नगालैंड की ओर से अनिल गुप्ता ने दो विकेट लिये. जवाब में नागालैंड की टीम 41.4 ओवर में 147 रन ही बना सकी. मुघवी ने 59 व तोहुका ने 34 रन बनाये. केरल की ओर से अखिन ने तीन व जेएस अंश राज ने दो विकेट लिये. मेकन ग्राउंड पर खेले गये मैच में अर्पित चौधरी की घातक गेंदबाजी से दिल्ली ने मणिपुर को नौ विकेट से हराया. मणिपुर की टीम पहले खेलते हुए 32.4 ओवर में मात्र 138 रन पर आउट हो गयी. एंडी रोशन ने 18, डोमिनिक ने 27, और रोमारियो ने 20 रन बनाये. दिल्ली की ओर से अखिल चौधरी ने छह खिलाड़ियों को आउट किया. जवाब में दिल्ली ने मात्र 11.2 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अर्पित राणा ने 76 और आयुष ने 62 रन बनाये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है