Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने मंईयां योजना की राशि बढ़ाने पर हेमंत सोरेन सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि ये राशि वे सिर्फ तीन माह के लिए दे रहे हैं. यह राशि पहले क्यों नहीं बढ़ायी गयी. उन्होंने कहा कि लोग अब सब समझते हैं. इसके अलावा बाबूलाल ने बेरोजगारी भत्ता के मुद्दे पर भी सरकार को घेरा है. ये बातें उन्होंने सोमवार को विधानसभा चुनाव की बैठक के लिए दिल्ली जाने के दौरान कही.
दिल्ली में बीजेपी की बैठक, विधानसभा चुनाव पर होगी चर्चा
दरअसल बाबूलाल मरांडी दिल्ली जाने के लिए रांची एयरपोर्ट पहुंचे थे. इस दौरान पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया. उन्होंने मीडिया से बातचीत के क्रम में बताया कि वह बैठक के लिए दिल्ली जा रहे हैं. जहां राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव पर चर्चा होगी. जब उनसे मंईयां योजना की राशि बढ़ाने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह 3 माह के लिए इसे दे रहे हैं. उन्होंने पहले ही यह काम क्यों नहीं किया.
Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता बेटी के साथ भाजपा में शामिल
बाबूलाल मरांडी बोले- 2020 विधानसभा चुनाव के दौरान हमने उनका किया था समर्थन
बाबूलाल मरांडी ने आगे कहा कि साल 2020 के विधानसभा चुनाव के दौरान हमने उनका समर्थन किया. बेरोजगार स्नातक युवाओं को 5,000 रुपये और बेरोजगार स्नातकोत्तर युवाओं को 7,000 रुपये देने का प्रस्ताव पारित किया गया था. लेकिन अब तक इस पर कुछ नहीं किया गया. लोग अब सब समझते हैं.
मंईयां सम्मान योजना की राशि बढ़ी
गौरतलब है कि हेमंत सोरेन की सरकार ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलायी थी. जहां मंईयां सम्मान योजना की राशि 1000 से बढ़ाकर 2500 कर दिया गया. इसके अलावा पारा शिक्षकों को ईपीएफओ का लाभ देने के साथ साथ कई बड़े फैसलों को हरी झंडी मिली.