Arrear Scam in Ranchi University: रांची : रांची विश्विविद्यालय ने राज्य सरकार को गलत जानकारी देकर 50 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ले ली. यह राशि शिक्षकों को सातवें वेतनमान के तहत एरियर देने के नाम पर ली गयी. विवि ने राज्य सरकार से नवंबर 2018 में ही 1013 शिक्षकों के लिए सातवें वेतनमान के तहत एरियर के रूप में 99.60 करोड़ रुपये की मांग की थी, जो सरकार ने दे दिये.

जब शिक्षकों को एरियर भुगतान का समय आया, तो पता चला कि विवि के पीजी, अंगीभूत कॉलेज व विवि मुख्यालय को मिलाकर कुल 680 शिक्षक तथा सात अल्पसंख्यक कॉलेजों के 180 शिक्षक, अर्थात कुल 860 शिक्षकों को ही एरियर दिया जाना है.

इनके भुगतान पर 45 से 47 करोड़ रुपये ही खर्च होते, जबकि सरकार से 1013 शिक्षकों के लिए 99.60 करोड़ रु ले लिये गये. शिक्षकों को मिलेंगे दो से आठ लाख कुल 860 शिक्षकों में से स्नातकोत्तर विभाग के 187, विवि मुख्यालय के नौ, विभिन्न कॉलेजों के लगभग 484 तथा सात अल्पसंख्यक कॉलेजों के 180 शिक्षक शामिल हैं.

विवि के एक असिस्टेंट प्रोफेसर को इनकम टैक्स व पीएफ काट कर लगभग दो लाख रुपये तथा एसोसिएट प्रोफेसर को कटौती के बाद पांच से सात लाख रुपये मिलेंगे. वहीं प्रोफेसर को बकाया लगभग 15-16 लाख रुपये में से इनकम टैक्स व पीएफ काट कर करीब सात से आठ लाख रुपये मिलेंगे.

कहां कितने शिक्षकों को मिलना है एरियर

विभाग/कॉलेज संख्या

स्नातकोत्तर विभाग 187

विवि मुख्यालय 09

मारवाड़ी कॉलेज 64

रांची वीमेंस कॉलेज 93

डोरंडा कॉलेज 42

जेएन कॉलेज धुर्वा 36

एसएसएम कॉलेज 34

बीएनजे कॉलेज 28

केसीबी कॉलेज 35

बिरसा कॉलेज 18

मांडर कॉलेज 29

पीपीके कॉलेज 22

आरएलएसवाइ 30

बीएस कॉलेज 16

केओ कॉलेज 21

सिमडेगा कॉलेज 16