Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची: केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की अपर सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक आराधना पटनायक के नेतृत्व में एक टीम ने शुक्रवार को राजधानी रांची से लगे क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सीएचसी ओरमांझी के साथ ही निचले क्रम के अस्पतालों में भी मरीजों को इलाज की बेहतर सुविधाएं देने का निर्देश दिया.
मानकों के अनुसार सुविधाएं विकसित करने का निर्देश
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अपर सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक आराधना पटनायक ने निरीक्षण के क्रम में वार्ड में इलाजरत महिला मरीजों से उपचार की सुविधाओं पर बात की. इस दौरान सभी वार्डों में दो बिस्तरों के बीच मरीजों की निजता बनाये रखने के लिए निजी अस्पतालों की तर्ज पर पर्दा लगाने के निर्देश दिये. यहां नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड्स (एनक्यूएएस) मानकों के तहत निर्देशों के तहत सुविधाएं विकसित करने को कहा. इसके अलावा आभा आइडी कार्ड जारी करने, छोटे अस्पतालों में ओपीडी और आइपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ाने सहित कई बिंदुओं पर सुझाव दिए. वहीं, निरीक्षण के दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थय केंद्र ओरमांझी में काम करने वाले सभी कोटि के स्वास्थ्य पदाधिकारी-कर्मियों से संबंधित विवरणी उपलब्ध कराने का निर्देश दिया.
मानकों को पूरा करनेवालों को प्रमाणपत्र
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की अपर सचिव एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की निदेशक आराधना पटनायक ने कहा कि राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाणपत्र जारी करने से पहले विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा अस्पताल की सेवाओं और संतुष्टि के स्तर को विभिन्न मापदंडों पर परखा जाता है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा गुणवत्ता प्रमाणपत्र केवल उन्हीं अस्पतालों को जारी किये जाते हैं, जो इन मानकों को पूरा करते हैं.