26.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 07:58 pm
26.1 C
Ranchi
HomeJharkhandRanchiCricket : डीबीसीए और जैप ने जीत दर्ज की

Cricket : डीबीसीए और जैप ने जीत दर्ज की

- Advertisment -

रांची. यूनाइट क्रिकेट क्लब सुकुरहुट्टू के तत्वावधान में आयोजित अजय बैठा अंडर-16 क्रिकेट में बुधवार को डीबीसीए और जैप ने अपने-अपने मैच जीत लिये. दोनों ने क्रमश: एमपीसीए गया और आरएसए को हराया. पहले मैच में एमपीसीए गया की टीम 54 रन पर आउट हो गयी. दानिश ने 19 रन देकर पांच विकेट लिये. राजीव व विजय को दो-दो विकेट मिले. जवाब में डीबीसीए ने बगैर नुकसान के 57 रन बना कर जीत दर्ज की. विजय ने नाबाद 40, संयम ने नाबाद 10 रन बनाये. दानिश को मैन ऑफ द मैच चुना गया. दूसरे मैच में जैप ने 140 रन बनाये. अरमान ने 41, हर्ष ने 25 रन जोड़े. एकांश व अली हसन ने तीन-तीन, जबकि राघीब ने दो विकेट लिये. जवाब में आरएसए नौ विकेट पर 121 रन ही बना सकी. राघीब ने 25, अली हसन ने 22 रन जोड़े. यूसुफ इब्राहिम ने 25 रन देकर चार विकेट लिये. आदित्य व सागर को दो-दो विकेट मिले. यूसुफ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

रांची. यूनाइट क्रिकेट क्लब सुकुरहुट्टू के तत्वावधान में आयोजित अजय बैठा अंडर-16 क्रिकेट में बुधवार को डीबीसीए और जैप ने अपने-अपने मैच जीत लिये. दोनों ने क्रमश: एमपीसीए गया और आरएसए को हराया. पहले मैच में एमपीसीए गया की टीम 54 रन पर आउट हो गयी. दानिश ने 19 रन देकर पांच विकेट लिये. राजीव व विजय को दो-दो विकेट मिले. जवाब में डीबीसीए ने बगैर नुकसान के 57 रन बना कर जीत दर्ज की. विजय ने नाबाद 40, संयम ने नाबाद 10 रन बनाये. दानिश को मैन ऑफ द मैच चुना गया. दूसरे मैच में जैप ने 140 रन बनाये. अरमान ने 41, हर्ष ने 25 रन जोड़े. एकांश व अली हसन ने तीन-तीन, जबकि राघीब ने दो विकेट लिये. जवाब में आरएसए नौ विकेट पर 121 रन ही बना सकी. राघीब ने 25, अली हसन ने 22 रन जोड़े. यूसुफ इब्राहिम ने 25 रन देकर चार विकेट लिये. आदित्य व सागर को दो-दो विकेट मिले. यूसुफ को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें