Agneepath Scheme के विरोध को देखते रांची रेल मंडल से आने-जानेवाली कई ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट
सेना बहाली को लेकर केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध को देखते हुए रविवार को रांची रेल डिविजन में आने-जानेवाली 19 ट्रेनें रद्द कर दी गयीं. वहीं, सोमवार को भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. रांची समेत हटिया, नामकुम और मुरी में RPF अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/Train-Movement-1024x576.jpg)
Agneepath Scheme Protest: केंद्र सरकार की ‘अग्निपथ योजना’ को लेकर छात्रों के आंदोलन को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के तहत रांची, टाटानगर समेत अन्य क्षेत्रों से गुजरने वाली कई ट्रेनों का परिचालन रद्द किया है. रविवार को रांची रेल डिविजन में आने-जानेवाली 19 ट्रेनें रद्द कर दी गयीं. वहीं रांची रेल डिविजन के प्रमुख स्टेशनों रांची, हटिया, नामकुम और मुरी में आरपीएफ के अतिरिक्त जवानों की तैनाती की गयी है. रांची स्टेशन के मुख्य द्वार पर टिकट दिखानेवालों को ही प्रवेश की अनुमति दी गयी. वहीं, बैगेज स्कैनर की जांच के बाद ही उन्हें प्लेटफार्म में प्रवेश करने दिया गया. स्टेशन के प्लेटफार्म पर बिना वर्दी के जवानों की तैनाती की गयी है.
19 जून को ये ट्रेन हुई रद्द
पूर्व मध्य रेलवे एवं पूर्व रेलवे पर छात्र आंदोलन को देखते हुए रांची रेल मंडल से परिचालित कई ट्रेनें रद्द रहेंगी.
– ट्रेन (संख्या 13403) रांची- भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन रांची से रद्द
– ट्रेन (संख्या 18624) हटिया- इस्लामपुर एक्सप्रेस ट्रेन हटिया से रद्द
– ट्रेन (संख्या 18622) हटिया- पटना एक्सप्रेस ट्रेन हटिया से रद्द
– ट्रेन (संख्या 28181) टाटानगर- कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन टाटानगर से रद्द
– ट्रेन (संख्या 18604) गोड्डा- रांची एक्सप्रेस ट्रेन गोड्डा से रद्द
– ट्रेन (संख्या 15049) कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस ट्रेन रद्द
– ट्रेन (संख्या 15027) हटिया- गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन हटिया से रद्द
– ट्रेन (संख्या 17006) रक्सौल- हैदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन रक्सौल से रद्द
– ट्रेन (संख्या 13319) दुमका-रांची एक्सप्रेस ट्रेन दुमका से रद्द
– ट्रेन (संख्या 15027) हटिया- गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस ट्रेन हटिया से रद्द
– ट्रेन (संख्या 18631) रांची-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन रांची से 19 जून को रद्द और ट्रेन (संख्या 18632) चोपन – रांची एक्सप्रेस ट्रेन 20 जून को चोपन से रद्द रहेगी
छात्र आंदोलन के कारण फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन
अग्निपथ योजना के तहत छात्र आंदोलन के कारण फंसे यात्रियों की सुविधा के लिए 19 जून को धनबाद से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
– ट्रेन (संख्या 08623) धनबाद- हटिया स्पेशल ट्रेन धनबाद से एकतरफा परिचालन होगा
– ट्रेन (संख्या 08240) धनबाद- पुरी स्पेशल ट्रेन धनबाद से एकतरफा परिचालन होगा
Prabhat Khabar App: देश-दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, क्रिकेट की ताजा खबरें पढे़ं यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए प्रभात खबर ऐप.
FOLLOW US ON SOCIAL MEDIA
Facebook
Twitter
Instagram
YOUTUBE
Posted By: Samir Ranjan.