Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची: रांची से पाकुड़ जा रही पप्पू नामक बस ओरमांझी स्थित ब्लॉक चौक के पास ट्रेलर को ओवरटेक करने के दौरान पलट गयी. इस हादसे में चुम्मा सोरेन (26 वर्ष) की मौत हो गयी. जबकि 13 से अधिक यात्री घायल हो गये. बस में करीब 50 यात्री थी. यह दुर्घटना रविवार रात करीब 8:45 बजे की है. दस घायलों सालू प्रभा, प्रदीप महतो,नजरूल हक,मिराज अंसारी, सोनूकांत पाहन, शीतल महतो,सुरेंद्र महतो, गुड्डू अंसारी, दिलीप कुमार सिंह,सोनू पाल का इलाज इरबा के क्योरेस्टा ग्लोबल अस्पताल में हो रहा है. तीन के रिम्स में भर्ती कराये जाने की सूचना है. मृतक चुम्मा सोरेन का शव रिम्स में रखा गया है.
एक प्रत्यक्षदर्शी के अनुसार, बस पलटते ही कई यात्री घायल हो गये. घायलों की चीख पुकार सुन वहां से गुजर रहे लोग दुर्घटनाग्रस्त बस के पास पहुंचे, लेकिन वे किसी भी यात्री को बस से निकाल पाने में असमर्थ थे. उधर, बस के अंदर घायल पैसेंजर कराह रहे थे और मदद की गुहार लगा रहे थे. कई पैसेंजर खून से लथपथ थे. यह दृश्य लोगों को बेचैन कर रही थी. मदद करने पहुंचे लोग कभी पुलिस, तो कभी अस्पताल में फोन लगा रहे थे.
Also Read: बोकारो : बाइक से रांची जा रही पेटरवार की महिला की दुर्घटना में मौत
इस बीच जिस स्थान पर हादसा हुआ, उसके पास ही एक होटल में ओरमांझी के पूर्व प्रमुख बैठे थे. घटना की सूचना मिलते ही वह कुछ लोगों के साथ वहां पहुंचे और सावल समेत अन्य चीजों से बस का शीशा तोड़ना शुरू किया और एक-एक कर घायल यात्रियों को निकालने लगे. इस बीच ओरमांझी पुलिस और एनएचआइ की एंबुलेंस पहुंची. थोड़ी देर में विभिन्न अस्पतालों की दस एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गयी. इसके बाद घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया.