Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : सिल्ली के पूर्व बीडीओ जागेश्वर महतो के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में प्रीलिमनरी इंक्वायरी (पीई) दर्ज कर ली है. साथ ही उनकी संपत्ति के बारे में गहराई से जांच शुरू कर दी है. एसीबी ने यह कार्रवाई सरकार के निर्देश पर की है. जांच के दौरान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से संबंधित साक्ष्य मिलने के बाद एसीबी सरकार से मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति लेकर आगे की कार्रवाई करेगी. इस दौरान एसीबी उनके आय-व्यय का पूरा आंकलन करेगी. आय-व्यय के संबंध में जानकारी एकत्र कर एसीबी उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए भी बुला सकती है.
एसीबी को सूचना मिली थी कि जगेश्वर महतो ने अपने पद पर रहते हुए विभिन्न स्थानों पर संपत्ति अर्जित की है. जब एसीबी के अधिकारियों ने इस संबंध में आइआर दर्ज कर गोपनीय तरीके से मामले का सत्यापन शुरू किया, तब आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की बात सही निकली. लेकिन, सत्यापन के लिए एसीबी को खुले रूप से जांच करने की आवश्यकता थी. इसके बाद एसीबी की ओर से निगरानी मंत्रिमंडल विभाग के पास श्री महतो की संपत्ति की जांच की अनुमति के लिए प्रस्ताव भेजा गया था.
Also Read: झारखंड: सरायकेला के जेई अशोक कुमार के पास करोड़ों की संपत्ति, पीई दर्ज, एसीबी करेगी जांच