RU News : रांची विवि में नीड बेस्ड टीचर नियुक्ति के लिए 10 और विषयों का एकेडमिक मार्क्स जारी
रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए 10 और विषयों का एकेडमिक मार्क्स जारी कर दिया है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/12/file_2024-12-19T12-00-34.jpeg)
रांची (विशेष संवाददाता). रांची विश्वविद्यालय प्रशासन ने नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए 10 और विषयों का एकेडमिक मार्क्स जारी कर दिया है. संबंधित अभ्यर्थी को अगर एकेडमिक मार्क्स में किसी प्रकार की आपत्ति हो, तो वे 23 दिसंबर 2024 तक अपनी आपत्ति भेज सकते हैं. विवि ने जिन 10 विषयों का एकेडमिक मार्क्स जारी किया है. उनमें बॉटनी (31 अभ्यर्थी), कैमिस्ट्री (139 अभ्यर्थी), कॉमर्स (428 अभ्यर्थी), अंग्रेजी (291 अभ्यर्थी), हिंदी (377 अभ्यर्थी), इतिहास (534 अभ्यर्थी), भौतिकी (107 अभ्यर्थी), पॉलिटिकल साइंस (316 अभ्यर्थी), संस्कृत (74 अभ्यर्थी) व उर्दू (171 अभ्यर्थी) शामिल हैं. इससे पूर्व विवि प्रशासन सात विषयों का एकेडमिक मार्क्स जारी कर चुका है. इनमें जूलॉजी (112 अभ्यर्थी), इकोनॉमिक्स (164 अभ्यर्थी), बांग्ला (92 अभ्यर्थी), जियोग्राफी (50 अभ्यर्थी), होम साइंस (59 अभ्यर्थी), फिलोसॉपी (167 अभ्यर्थी) तथा साइकोलॉजी (145 अभ्यर्थी) शामिल हैं. विवि शीघ्र ही नियुक्ति के लिए इंटरव्यू का आयोजन करेगा. विवि में 25 विषयों में लगभग 299 पदों पर नीड बेस्ड असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जानी है. इस नियुक्ति में अतिथि शिक्षकों ने भी आवेदन किया है. नियुक्त शिक्षकों को प्रतिमाह अधिकतम 57700 रुपये मिलेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है