Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
Happy Independence Day, रांची न्यूज : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आज रविवार को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में झंडोत्तोलन किया. इससे पहले उन्होंने परेड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वीरता के लिए पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार की कोशिश है कि समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंचे.
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झंडोत्तोलन कर वीर सेनानियों को नमन किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास को मूलमंत्र मानकर सरकार इस दिशा में कार्य कर रही है, ताकि अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंच सके.
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन कर वीर सेनानियों को नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा विकास मूलमंत्र, आधार लोकतंत्र के दृष्टिकोण को आत्मसात कर सरकार कार्य कर रही है, ताकि अंतिम व्यक्ति तक विकास का लाभ पहुंच सके। pic.twitter.com/YJFIn8gA8q
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) August 15, 2021
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने वीरता के लिए पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को सम्मानित किया. ये वे पुलिस कर्मी हैं, जिन्होंने अपनी वीरता का प्रदर्शन कर राज्य का मान बढ़ाया है. 33 पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को सीएम ने सम्मानित किया.
स्वतंत्रता दिवस को लेकर न सिर्फ रांची के मोरहाबादी मैदान में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे, बल्कि विभिन्न चौक-चौराहों और कार्यक्रम स्थल पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी. कोरोना को देखते हुए बैठने की व्यवस्था की गयी थी. बिना मास्क की एंट्री नहीं थी. प्रतिनियुक्त अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइंस के अनुपालन का सख्त निर्देश दिया गया था.
मुख्यमंत्री श्री @HemantSorenJMM ने कहा किसानों की खुशहाली के लिए हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा है। कृषि ऋण माफी योजना के तहत ₹750 करोड़ 1, 82, 561 कृषकों के ऋण खाते में ट्रांसफर की गई। कृषि उत्पादन में आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना लागू की जा रही है pic.twitter.com/tNGzT8ILO1
— Office of Chief Minister, Jharkhand (@JharkhandCMO) August 15, 2021
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य में निवेश को बढ़ावा देने के लिए झारखं औद्योगिक एवं निवेश प्रोत्साहन नीति 2021 लागू की गई है. यह नीति गरीबों के लिए अधिक से अधिक रोजगार सृजन में मील का पत्थर साबित होगी. राज्य के विकास को भी गति मिलेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra