रांची (संवाददाता). भारत निर्वाचन आयोग के नारे ”नो वोटर टू बी लेफ्ट बिहाइंड” को जामताड़ा का हांसीपहाड़ी स्थित स्नेहपुर सामुदायिक भवन का मतदान केंद्र (362-क) चरितार्थ कर रहा है. मिहिजाम स्थित स्नेहपुर कुष्ठ आश्रम के कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के लिए सहायक मतदान केंद्र के रूप में इस मतदान केंद्र को विधानसभा चुनाव 2024 के लिए गठित किया गया है. द्वितीय चरण के मतदान में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 14218 है, जिसमें इस अतिरिक्त विशेष मतदान केंद्र को बूथ संख्या 362 से ही अलग करते हुए 362 (क) के रूप में गठित किया गया है. इस प्रकार कुल मतदान केंद्रों की संख्या 14218 से बढ़कर 14219 हो गयी है. मतदान केंद्र संख्या 362 (क) स्नेहपुर सामुदायिक भवन, हांसीपहाड़ी में कुष्ठ पीड़ित मतदाताओं के सुगम मतदान हेतु मतदान पदाधिकारी, सुरक्षा बल, मतदान केंद्र में रैंप, व्हील चेयर, पेयजल, बिजली सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं के अलावा वॉलिंटियर भी मौजूद रहेंगे, जो उन्हें सुगमता से मतदान कराने में मददगार होंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है