Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
रांची : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ प्राथमिक प्रकोष्ठ ने कोविड-19 रोकथाम के कार्य के लिए प्रतिनियुक्त शिक्षकों के लिए 50 लाख रुपये के बीमा की मांग की है. महासंघ के सह संयोजक विजय बहादुर सिंह ने कहा है कि शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति कंटेंटमेंट जोन में की गयी है. पर उन्हें कोविड-19 से बचाव के लिए किसी प्रकार का संसाधन उपलब्ध नहीं कराया गया है. उन्होंने शिक्षकों के लिए पीपीई किट समेत कोविड-19 से बचाव के लिए सभी संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की है.
posted by : sameer oraon