Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची के मोरहाबादी में आयोजित समारोह में राज्य के 44 पुलिस अधिकारी व कर्मियों को वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक व सेवा पदक प्रदान किया. इसके तहत विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक एटीएस, रांची के पारसनाथ ओझा को दिया गया. वहीं, केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर गये भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी साकेत कुमार सिंह समेत 35 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक दिया गया. जबकि आठ पुलिस पदाधिकारियों को वीरता के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक/पुलिस पदक प्रदान किया गया.