झारखंड के 4 कमिश्नर को क्षेत्रीय विकास प्राधिकार का मिला अतिरिक्त प्रभार, जारी हुई अधिसूचना
Jharkhand News (रांची) : झारखंड के 4 प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त (Divisional commissioner) को क्षेत्रीय विकास प्राधिकार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसमें कोल्हान के अलावा पलामू, उत्तरी छोटानागपुर और संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखंड ने अधिसूचना जारी की है.

Jharkhand News (रांची) : झारखंड के 4 प्रमंडल के प्रमंडलीय आयुक्त (Divisional commissioner) को क्षेत्रीय विकास प्राधिकार का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इसमें कोल्हान के अलावा पलामू, उत्तरी छोटानागपुर और संताल परगना के प्रमंडलीय आयुक्त को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, झारखंड ने अधिसूचना जारी की है.

कोल्हान प्रमंडल, चाईबासा के प्रमंडलीय आयुक्त मनीष रंजन अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ उपाध्यक्ष, कोल्हान क्षेत्रीय विकास प्राधिकार के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. इसके अलावा पलामू प्रमंडल, मेदिनीनगर के प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी अगले आदेश तक उपाध्यक्ष, पलामू क्षेत्रीय विकास प्राधिकार के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग के प्रमंडलीय आयुक्त कमल जॉन लकड़ा अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ उपाध्यक्ष, उत्तरी छोटानागपुर क्षेत्रीय विकास प्राधिकार के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. इसके अलावा संताल परगना प्रमंडल, दुमका के प्रमंडलीय आयुक्त चंद्रमोहन प्रसाद कश्यप अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ उपाध्यक्ष, संताल परगना क्षेत्रीय विकास प्राधिकार के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
Posted By : Samir Ranjan.