Balumath Accident News : बालूमाथ में निर्माणाधीन डैम में नहा रहे दो बच्चों की डूबने से मौत
प्रखंड स्थित बनियो गांव के उजरनाटांड़ टोले में निर्माणाधीन बनियो डैम में डूबने से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर की है.
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/07/file_2024-07-14T20-37-58.jpeg)
प्रतिनिधि (बालूमाथ). प्रखंड स्थित बनियो गांव के उजरनाटांड़ टोले में निर्माणाधीन बनियो डैम में डूबने से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गयी. घटना रविवार दोपहर की है. मृतकों में अफरोज अंसारी (12, पिता-महबूब अंसारी) और रूपेश भुइयां (13, पिता-विजय भुइयां) शामिल हैं. दोनों बच्चे रहमत नगर के हरिजन टोला के रहनेवाले थे. अफरोज बालूमाथ बेसिक स्कूल के छठी का छात्र था और उसके पिता गांव में घूम कर पापड़ बेचते हैं. वहीं, रूपेश उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हरिजन टोला में चौथी कक्षा में पढ़ता था और उसके पिता मजदूरी करने के लिए ओडिशा गये हुए हैं. घटना की सूचना पाकर पहुंची मौके पर पहुंची बालूमाथ पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है.
हरिजन टोला के चार-पांच बच्चे गये थे डैम में नहाने
ग्रामीणों ने बताया दोपहर में हरिजन टोला के चार-पांच बच्चे डैम की ओर खेलने गये थे. उसी दौरान अफरोज और रूपेश नहाने के लिए डैम में उतरे और गहरे पानी में चले गये. देखते ही देखते दोनों बच्चे पानी में डूबने लगे. उनके साथ गये अन्य बच्चों ने उन्हें डूबता देख शोर मचाया. उनकी आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण वहां पहुंचे और डैम से दोनों बच्चों को बाहर निकाला. तत्काल दोनों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि उक्त डैम अवैज्ञानिक तरीके से बनाया जा रहा है. यह अब भी अर्द्धनिर्मित है. डैम में जहां-तहां गड्ढा कर यूं ही छोड़ दिया गया है. किनारे भी सीढ़ीनुमा दीवार नहीं बनायी गयी है. इसी कारण से नहाने गये बच्चे सीधे गहरे गड्ढे में चले गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है