Jharkhand Weather: झारखंड में अगले दो दिनों तक कड़ाके की ठंड, पश्चिमी विक्षोभ 10 जनवरी से होगा सक्रिय
गुमला. गुमला के टोटो में गुरुवार की शाम सात बजे हथियारबंद अपराधियों ने मसाला कारोबारी के घर लूटपाट की. इसमें आठ से नौ लाख रुपये नकद और छह से सात लाख रुपये के जेवरात लूटने की बात कही जा रही है. लूटपाट के दौरान अपराधियों ने घर में मौजूद दो महिलाओं व दो बच्चों की पिटाई भी की है. अपराधियों के घर में घुसने पर महिलाएं चिल्लाने लगी. महिलाओं को चिल्लाता देख बच्चे भी रोने लगे. इससे गुस्साये अपराधियों ने सभी की पिटाई कर दी. घटना के वक्त घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं था. सभी अपनी दुकान में थे.
घर के पीछे से दीवार फांद कर आंगन में कूदे थे अपराधी
मसाला कारोबारी ओम प्रकाश गुप्ता के घर चार नकाबपोश अपराधी घर के पीछे से दीवार फांद कर आंगन में कूदे. इसके बाद घर के सभी दरवाजे को बंद कर दिया. महिलाओं व बच्चों पर बंदूक तान कर पहले लॉकर को तोड़ा, जहां से नकद राशि व जेवरात निकाल लिये. लूटपाट करने के बाद अपराधी पुन: घर के पीछे दीवार फांद कर भाग गये. इधर घटना की सूचना पर एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है. पुलिस की टेक्निकल टीम भी टोटो पहुंच वहां सैंपल जमा की. घटना से नाराज लोग पुलिस से अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है