21.1 C
Ranchi
Monday, February 10, 2025 | 08:46 pm
21.1 C
Ranchi
HomeJharkhandRamgarhदहेज की खातिर सुकरीगढ़ा की बेटी की कैरो में हत्या, पिता ने...

दहेज की खातिर सुकरीगढ़ा की बेटी की कैरो में हत्या, पिता ने ससुराल वालों पर कराया मामला दर्ज

- Advertisment -

Jharkhand news, Ramgarh news : चितरपुर (रजरप्पा) : रामगढ़ जिला अंतर्गत रजरप्पा थाना क्षेत्र के सुकरीगढ़ा लारी निवासी विनोद कुमार ने अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप इसके ससुराल वालों पर लगाया है. इस संदर्भ में कैरो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बाईक और 2 लाख रुपये की डिमांड का ससुराल पक्ष पर लगा आरोप. कैरो थाना में हत्या एवं दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. फिलहाल, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पिता विनोद कुमार ने कहा कि सोनम कुमारी की शादी कैरो निवासी सिद्धार्थ सोनी पिता रामपवित्र सोनी के साथ 14 जून को हिंदू रीति- रिवाज के साथ बुधबाजार लारी स्थित रजरप्पा लाइन होटल में हुआ था. शादी में जेवरात समेत 3 लाख रुपये का सामग्री दिया गया था. विवाह के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक- ठाक रहा, लेकिन एक माह बाद 2 लाख रुपये और पल्सर मोटरसाइकिल की मांग करने लगा. इस पर हमलोगों ने असहमति जतायी.

Also Read: नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने वाले 3 समर्थक समेत स्टूडियो संचालक गिरफ्तार

कुछ दिन पूर्व किस्त पर लेकर एक एलईडी टीवी दिया गया, लेकिन ससुराल वालों ने मेरी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. मेरी बेटी ने भी फोन कर कही थी कि इनकी मांग पूरा नहीं होने पर मुझे जान से मार देंगे. दामाद ने भी मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी. रविवार रात्रि शंभु सोनी ने फोन कर कहा कि आपकी बेटी फांसी लगा ली है. आपलोग मांडर अस्पताल आइये.

जब हम परिजन मांडर अस्पताल पहुंचे, तो मेरी बेटी वहां नहीं थी. जब कैरो पहुंचे, तो वहां मेरी बेटी का शव पड़ा हुआ था. उन्होंने कहा है कि मेरी बेटी को देखने से नहीं लगता है कि वह फांसी लगायी है. उन्होंने आरोप लगाया कि मेरी बेटी को सिद्धार्थ सोनी, उसके ससुर रामपवित्र सोनी, सास, भैंसुर शंभु सोनी एवं सागर सोनी ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दिया. पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. इस बाबत कैरो थाना में हत्या एवं दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. लेकिन किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है

Posted By : Samir Ranjan.

Jharkhand news, Ramgarh news : चितरपुर (रजरप्पा) : रामगढ़ जिला अंतर्गत रजरप्पा थाना क्षेत्र के सुकरीगढ़ा लारी निवासी विनोद कुमार ने अपनी पुत्री की हत्या करने का आरोप इसके ससुराल वालों पर लगाया है. इस संदर्भ में कैरो थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बाईक और 2 लाख रुपये की डिमांड का ससुराल पक्ष पर लगा आरोप. कैरो थाना में हत्या एवं दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. फिलहाल, इस मामले में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पिता विनोद कुमार ने कहा कि सोनम कुमारी की शादी कैरो निवासी सिद्धार्थ सोनी पिता रामपवित्र सोनी के साथ 14 जून को हिंदू रीति- रिवाज के साथ बुधबाजार लारी स्थित रजरप्पा लाइन होटल में हुआ था. शादी में जेवरात समेत 3 लाख रुपये का सामग्री दिया गया था. विवाह के कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक- ठाक रहा, लेकिन एक माह बाद 2 लाख रुपये और पल्सर मोटरसाइकिल की मांग करने लगा. इस पर हमलोगों ने असहमति जतायी.

Also Read: नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने वाले 3 समर्थक समेत स्टूडियो संचालक गिरफ्तार

कुछ दिन पूर्व किस्त पर लेकर एक एलईडी टीवी दिया गया, लेकिन ससुराल वालों ने मेरी बेटी को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. मेरी बेटी ने भी फोन कर कही थी कि इनकी मांग पूरा नहीं होने पर मुझे जान से मार देंगे. दामाद ने भी मेरी बेटी को जान से मारने की धमकी दी थी. रविवार रात्रि शंभु सोनी ने फोन कर कहा कि आपकी बेटी फांसी लगा ली है. आपलोग मांडर अस्पताल आइये.

जब हम परिजन मांडर अस्पताल पहुंचे, तो मेरी बेटी वहां नहीं थी. जब कैरो पहुंचे, तो वहां मेरी बेटी का शव पड़ा हुआ था. उन्होंने कहा है कि मेरी बेटी को देखने से नहीं लगता है कि वह फांसी लगायी है. उन्होंने आरोप लगाया कि मेरी बेटी को सिद्धार्थ सोनी, उसके ससुर रामपवित्र सोनी, सास, भैंसुर शंभु सोनी एवं सागर सोनी ने मिलकर बेरहमी से हत्या कर दिया. पिता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है. इस बाबत कैरो थाना में हत्या एवं दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया गया है. लेकिन किसी की भी गिरफ्तारी की सूचना नहीं है

Posted By : Samir Ranjan.

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां.

- Advertisment -

अन्य खबरें

- Advertisment -
ऐप पर पढें