रजरप्पा आवासीय कॉलोनी पहुंचा हाथियों का झुंड, दहशत

रजरप्पा आवासीय कॉलोनी पहुंचा हाथियों का झुंड, दहशत

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 10:59 PM
an image

रजरप्पा. हाथियों का झुंड पिछले एक सप्ताह से रजरप्पा क्षेत्र के विभिन्न जंगलों में जमा है. बुधवार को देर रात हाथियों का झुंड रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित आवासीय कॉलोनी पहुंच गया. रात लगभग दस बजे रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित सरस्वती विद्या मंदिर के पीछे सात हाथियों का झुंड गुजर रहा था. इसमें हाथी के तीन बच्चे शामिल थे. हाथियों के झुंड को देख कर कॉलोनी वासी सहम गये और अपने क्वार्टरों का दरवाजा बंद कर अंदर घुस गये. कुछ लोगों के क्वार्टरों में लगे सीसीटीवी कैमरा में हाथियों का विचरण का दृश्य कैद हो गया. यह वीडियो क्षेत्र में तेजी से वायरल हो रहा है. बताते चले कि बुधवार सुबह रजरप्पा थाना क्षेत्र के ढठवाटांड़ में हाथियों के झुंड ने मायल गांवा देवती निवासी निधि राम महतो उर्फ मटू (34 वर्ष) को पटक कर मार दिया था. भुचूंगडीह गांव के दर्जनों किसानों की फसलों को रौंद दिया. हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में दहशत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version