डीडीसी ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

डीडीसी ने पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

By Prabhat Khabar News Desk | December 8, 2024 10:34 PM

प्रतिनिधि, रामगढ़. उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो ने रामगढ़ सदर अस्पताल में रविवार को पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया. मौके पर उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद सहित अन्य अधिकारियों ने शिशु को पोलियोरोधी दवा की खुराक दी. उन्होंने सिविल सर्जन डॉ महालक्ष्मी प्रसाद सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को पल्स पोलियो अभियान को सफलतापूर्वक संपन्न करने एवं निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का निर्देश दिया. यह अभियान दस दिसंबर तक चलेगा. मौके पर सिविल सर्जन, राज्य नोडल पदाधिकारी, एसीएमओ, डीएलओ, डीआरसीएचओ, डीएस सदर, एसएमओ डब्ल्यूएचओ, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य अधिकारी चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. आठ दिसंबर से 10 दिसंबर तक शून्य से पांच वर्ष तक के 171692 बच्चों को पोलियोरोधी दवा की खुराक पिलाने का लक्ष्य है. इसमें आठ दिसंबर को 1067 बूथों पर, नौ व 10 दिसंबर को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी. उक्त कार्य के लिए 49 ट्रांजिट टीम व 34 मोबाइल टीम हैं. 153 पर्यवेक्षकों को कार्य में लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version