इंटर स्कूल प्रतियोगिता को लेकर प्रबंधन समिति की बैठक

इंटर स्कूल प्रतियोगिता को लेकर प्रबंधन समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 9:43 PM
an image

गोला. दिल्ली एकेडमी बेस, बरलंगा में इंटर स्कूल प्रतियोगिता को लेकर प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक में कहा गया कि 13 दिसंबर को इंटर स्कूल स्पोर्ट्स होगा. इसमें जिला के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी भाग लेंगे. 14 दिसंबर को विज्ञान प्रदर्शनी, कला एवं शिल्प कार्यक्रम होंगे. इसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया जायेगा. निदेशक सुरेंद्रनाथ महतो ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यालयों के बच्चों की प्रतिभा को उजागर करना व बच्चों को शिक्षा एवं खेल के प्रति जागरूक बनाना है. मौके पर प्रधानाध्यापक संजीव महतो, दीपू देवी, राखी कुमारी, शीला कुमारी, लीना कुमारी, केतकी महतो, माया कुमारी, शांति कुमारी, उमा कुमारी, ममता कुमारी, पूनम कुमारी, स्नेहलता महतो, संजीव महतो, रूपम कुमार, आशीष सिंह, रीति साहू मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version