नशा छोड़ने का लिया गया संकल्प
नशा छोड़ने का लिया गया संकल्प
![an image](https://pkwp184.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/04/Ramgarh-landmark-1-1024x683.jpg)
रामगढ़. विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के तत्वावधान में मंगलवार को सेवा सप्ताह रन फॉर हेल्थ के तहत नशा मुक्ति अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में देवी सिंह, रंगनाथ महतो, प्रिंस आजमानी उपस्थित थे. विश्व हिंदू परिषद जिला कार्यालय, रामगढ़ में संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने नशा मुक्ति अभियान को लेकर नशा नहीं करने का संकल्प लिया. इसके बाद रन फॉर हेल्थ के तहत संगठन के कार्यकर्ताओं ने विश्व हिंदू परिषद जिला कार्यालय से लेकर जालाराम बाबा मंदिर तक दौड़ लगा कर लोगों से नशा नहीं करने व नशा छोड़ने का आह्वान किया. लोगों ने विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, मातृशक्ति की सदस्यता ग्रहण की. देवी सिंह ने कहा कि वर्तमान विधानसभा चुनाव के परिणाम से हतोत्साहित होने की आवश्यकता नहीं है. हमारे कार्यकर्ता केवल राजनीति के लिए कार्य नहीं करते हैं. हमें अपने संगठन कार्य की गतिविधियों को बढ़ाने की जरूरत है. रंगनाथ महतो ने कहा कि बजरंग दल झारखंड के सभी प्रखंडों में 30 नवंबर तक सेवा सप्ताह के तहत रन फोर हेल्थ के तहत नशा मुक्ति अभियान, रक्तदान, कबड्डी प्रतियोगिता कार्यक्रम करेगा. मौके पर छोटू वर्मा, तरुण वर्मा, भागीरथ पोद्दार, अर्चना महतो, अनामिका श्रीवास्तव, रमा शर्मा, जगत शाह, अतुलेश सिंह, अशोक विश्वकर्मा, शौर्य कुमार, दिलीप पासवान, कन्हैया रविदास, ममता सोनी, सुषमा देवी, उर्मिला देवी, अविनाश गुप्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है